आज का विचार

 

एक विचार लो । उससे अपना जीवन बनाओ – उसके बारे में सोचो, उसका सपना देखो, उस विचार पर जीवन जियो । आपके दिमाग, मांसपेशियां, नसें, शरीर के हर हिस्से उस विचार से भरे हों और दूसरे हर विचार को अकेला छोड़ दो । यह सफलता का रास्ता है ।

– स्वामी विवेकानंद