इस तीन दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय खेलकूद समारोह (खो-खो एवं कबड्डी ) में हिमाचल प्रान्त की कूल 16 टीमों ने भाग लिया । कबबड़ी में शिशु वर्ग भैया व बहिनों ने प्रथम, बाल वर्ग भैया ने द्वितीय व बहनों ने प्रथम, किशोर वर्ग भैया व बहिनों दोनों ने प्रथम तथा तरुण वर्ग भैया ने तृतीय तथा बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार कबड्डी में हिमाचल प्रान्त की आठ टीमों में से छः टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो-खो में शिशु वर्ग भैया व बहिनों ने द्वितीय, बाल वर्ग भैया ने तृतीय तथा बहनों ने द्वितीय, किशोर वर्ग भैया ने द्वितीय व बहनों ने प्रथम, तरुण वर्ग भैया व बहिनों दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी टीमें विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी । इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र के पाँच प्रांतों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल से आए 696 प्रतिभागी खिलाड़ी भैया बहनों, 38 सरंक्षक आचार्यों तथा 45 निर्णायकों ने भाग लिया । विद्या भारती उत्तर क्षेत्र उपाध्यक्ष माननीय सुरेन्द्र अत्री जी ने पांचों प्रांतों से आए प्रतिभागियों, संरक्षक आचार्य-दीदीयों, निर्णायकों तथा आयोजक विद्यालय के सभी आचार्य दीदीयों का इस सफल आयोजन के लिए आभार जताया ।