हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने सरस्वती विद्या मन्दिर व.मा. विद्यालय हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला में 5 करोड़ 20 लाख रू. की लागत से निर्मित ‘‘ठाकुर राम सिंह छात्रावास’’ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद खेतान ने की। इस कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड से निदेशक कार्मिक श्रीमती गीता कपूर, श्री डी.पी. कौशल तथा मुख्यवक्ता के रूप में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवकुमार जी उपस्थित रहे. छात्रावास निर्माण के लिए सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा CSR के अंतर्गत 2 करोड़ 33 लाख रुपये राशि दी गई है.