हिमाचल शिक्षा समिति की त्रैमासिक ई-पत्रिका “सरस्वती संदेश” के प्रथम अंक का रामनवमी के अवसर पर विधिवत विमोचन हुआ। इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री श्री तिलकराज जी ने कहा कि विद्या भारती हिमाचल के प्रचार विभाग द्वारा विद्या भारती की गतिविधियों को जन सामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से अपनी ई-पत्रिका सरस्वती सन्देश का प्रकाशन किया गया है। मुझे आशा है कि अपनी ई पत्रिका में विद्यालयों और विद्या भारती के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी सहित अनेक शैक्षिक नवाचार तथा विद्यार्थियों के सृजनात्मक व रचनात्मक प्रतिभाओं के दर्शन होंगे। उन्होंने ई पत्रिका सरस्वती सन्देश के सफल प्रकाशन हेतु विद्या भारती हिमाचल के प्रचार विभाग को हार्दिक शुभकामनाएं दी.