राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन बारे समीक्षा बैठक का किया

हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय शिमला में शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार श्री गोविन्द सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन बारे आयोजित समीक्षा बैठक में विद्या भारती की ओर से अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री डी. रामकृष्ण राव जी, उत्तरक्षेत्र महामंत्री श्री देशराज शर्मा जी, उत्तरक्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री राजेन्द्र कुमार जी, प्रांत संगठन मंत्री श्री ज्ञान सिंह जी, हिमाचल शिक्षा समिति प्रांत अध्यक्ष श्री मोहन केष्टा जी एवं महामंत्री श्री दिला राम चौहान जी उपस्थित रहे । । बैठक में भारत सरकार के विद्याजंलि कार्यक्रम के तहत सेवानिवृत अध्यापकों एवं अन्य स्वयंसेवकों की सेवाओं को स्थानीय स्तर पर लिए जाने पर विचार किया गया और हर जिले से 9 राष्ट्रीय शिक्षा नीति एम्बैसेडर नियुक्त करने का फैसला लिया गया । यह एम्बैसेडर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे । इसके अलावा बैठक में टास्क फोर्स को सशक्त करने व एक माह के अन्दर इसमें सदस्यों की संख्या 21 करने की योजना बनाई गई । प्री-स्कूल शिक्षा लागू करने के एक माह के भीतर सभी जिलों की स्किल मैपिंग कर डी जाएगी । बैठक में कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई । शिक्षा मंत्री जी ने कहा की वर्ष 2023 में विद्यार्थिर्यों को नई पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके लिए 30 अप्रैल से पूर्व NCERT को स्टेट कुरिकुलम फ्रेमवर्क का मसौदा भेज दिया जाएगा । विषय अनुसार पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों का चयन किया जाएगा और उसकी सूची NCERT को भेज डी जाएगी । इसमे इंडियन नॉलेज सिस्टम को वरियता प्रदान की जाएगी ।

#राष्ट्रीय_शिक्षा_नीति_2020
#VidyaBharti