विद्या भारती अखिल भारतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता, कुरुक्षेत्र हरियाणा में बाल वर्ग ऊँची कूद में आर्यन कौशल ने स्वर्ण एवं ताक्षी चौहान ने रजत पदक जीतकर प्रान्त एवं विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्या भारती अखिल भारतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता, कुरुक्षेत्र हरियाणा में हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर नगवाईं के छात्र आर्यन कौशल ने बाल वर्ग ऊँची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता एवं सरस्वती विद्या मन्दिर हटगढ़ की छात्रा ताक्षी चौहान ने बाल वर्ग ऊँची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। हिमाचल शिक्षा समिति परिवार की ओर से दोनों भैया बहिनों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं..!