विद्या भारती प्रचार विभाग हिमाचल प्रान्त की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर भटेड जिला बिलासपुर में किया गया। इस प्रांतीय कार्यशाला में 28 प्रचार प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यशाला में प्रचार विभाग की आवश्यकता, सोशल मीडिया, प्रैस विज्ञप्ति, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी आदि विषय रहे ।
कार्यशाला में विद्या भारती केन्द्रीय प्रचार टोली सदस्य एवं दिल्ली प्रान्त संगठन मंत्री श्री रवि कुमार जी ने प्रचार विभाग की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल व सोशल मीडिया को समझते हुए तथा उनका प्रयोग करते हुए भारतीय विचार का प्रचार-प्रसार करना और भारतीय शिक्षा के विमर्श को समाज में स्थापित करना होगा ।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख श्री छ्याल सिंह जी व प्रांत संवाददाता श्री संजय वर्मा जी ने सोशल मीडिया एप्स, विडिओ एडिटिंग, फोटो एडिटिंग Apps के बारे में जानकारी दी तथा तृतीय सत्र में श्री सुखदेव जी, हिमाचल शिक्षा समिति प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रांतीय प्रचार विभाग प्रभारी ने समाचार लेखन विषय पर सबका मार्गदर्शन दिया ।
अंतिम व समापन सत्र में श्री रवि कुमार जी ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि प्रचार विभाग का कार्य तकनीकी कार्य है । इसमें हमें दक्ष बनना होगा । प्रचार विभाग के कार्य में हमारी रुचि होनी चाहिए । इसमें रुचि रखने से ही इसमें हमारा कौशल विकसित होगा ।
कार्यशाला का संचालन व प्रबंधन प्रांत प्रचार प्रमुख श्री देवीसिंह वर्मा जी ने किया । इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री अमीचंद शास्त्री जी, प्रांतीय ग्रामीण शिक्षा प्रमुख श्री राजेन्द्र प्रसाद, स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष श्री नन्द लाल शर्मा जी, प्रबंधक श्री बृजलाल शर्मा और संकुल प्रमुख श्री रामपाल नड्डा जी भी उपस्थित रहे ।