सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर में प्रधानाचार्य की आवश्यकता।

हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर व.मा. विद्यालय हिम रश्मि परिसर, विकासनगर, शिमला में प्रधानाचार्य की आवश्यकता है। CBSE नियमानुसार अपेक्षित योग्यता वाले व CBSE विद्यालय में न्यूनतम 7 वर्षों के अध्यापन अनुभव वाले या सरस्वती विद्या मन्दिर में प्रधानाचार्य के पद पर न्यूनतम 10 साल से कार्यरत या सरस्वती विद्या मन्दिर में आचार्य के पद पर न्यूनतम 15 साल से कार्यरत अभ्यर्थी अपना आवेदन निम्नलिखित पते पर या नीचे दी गई E-mail ID में 15 फरवरी 2023 तक भेज सकते हैं।

…………………
हिमाचल शिक्षा समिति
सरस्वती विद्यामन्दिर ‘‘हिम रश्मि परिसर’’ विकासनगर, शिमला 171009,हि0प्र0
दूरभाष 0177-2620813, 0177-2620814

Himachalshikshasamitishimla@gmail.com