सरस्वती विद्या मन्दिर रौडा सेक्टर में बिलासपुर जिला के उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन । इस कार्यक्रम में बिलासपुर जिला के सरस्वती विद्या मन्दिरों के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री बालकिशन जी सह-संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र की अध्यक्षता में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० सुरेश कुमार सोनी जी, मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेन्द्र कुमार जी प्रचार प्रमुख विद्या भारती उत्तर क्षेत्र उपस्थित रहे ।
सरस्वती विद्या मन्दिर के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी । इस अवसर पर हिमाचल प्रान्त संगठन मंत्री श्री ज्ञान जी, प्रान्त शैक्षिक प्रमुख श्री सुरेश चड्डा जी, जिला समिति बिलासपुर के पदाधिकारी एवं जिला बिलासपुर के सरस्वती विद्या मन्दिरों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे ।
#VidyaBharati
#SVMSchool