हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर की दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद कब्बड़ी सरस्वती विद्या मन्दिर हटगढ़ जिला मण्डी में सम्पन ।

हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर की दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद का समापन सरस्वती विद्या मन्दिर हटगढ़ जिला मण्डी में हुआ । इस अवसर पर मुख्यातिथि सेवानिवृत कैप्टन श्री रोशन लाल वर्मा जी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। छात्रों की बौद्धिक व मानिसक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है। उन्होंने सभी विद्यार्थीयों को नशे से दूर रहने की सलाह दी तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने पर ध्यान देना चाहिए।

प्रान्त खेलकूद सह-संयोजक घनश्याम ठाकुर ने समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि इस 33वें प्रांतीय खेलकूद समारोह में 11,14,17,19 आयु वर्ग में भैया व बहिनों की कब्बडी खेलकूद आयोजित की गई। इस खेलकूद में प्रदेश के छः जिलों से 300 खिलाड़ी भैया व बहिन तथा 50 संरक्षक आचार्य/दीदीयों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में भैयाओं के शिशु, बाल, किशोर तथा तरूण वर्गो में शिमला जिला, की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बहनों में शिशु, बाल, किशोर वर्ग में शिमला जिला तथा तरूण वगसमापर्न में कुल्लू जिला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय कब्बडी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। श्री चांद सिंह जी सचिव हिमाचल शिक्षा समिति ने समापन समारोह में आए मुख्यअतिथि, अन्य अतिथियों तथा खेलकूद की व्यवस्था में लगे स्थानीय विद्यालय के आचार्य दीदीयों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की छात्राओ द्धारा मण्याली लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।

खेलों के इस समापन अवसर पर संगठन मंत्री विद्या भारती हिमाचल प्रांत श्री ज्ञान सिंह, जिला मंत्री जिला मण्डी श्री गोपाल दास, गणमान्य व्यक्ति श्री रोशन लाल वर्मा टिल्की, मनीश शर्मा समलेउ, राकेश कुमार नमोल एवं प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश वालिया, प्रान्त खेल संयोजक श्री युगल किशोर, व विद्यालय के आचार्य-दीदीयां उपस्थित रहे।

#VidyaBharti

#vidyabharatihimachal

#SVMSchool