हिमाचल शिक्षा समिति सम्बद्ध विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों के 32वें प्रान्त स्तरीय खेलकूद समारोह का अंतिम चरण (वॉलीबाल, कैरम, शतरंज एवं ऐथेलेटिक्स) आज सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोली में सम्पन हुआ ।
हिमाचल शिक्षा समिति सम्बद्ध विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों के 32वें प्रान्त स्तरीय खेलकूद समारोह के अंतिम चरण (वॉलीबाल, कैरम, शतरंज एवं ऐथेलेटिक्स) का आज सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोली में समापन हुआ, समापन समारोह में राज्य सभा सांसद एवं उपसभापति सुश्री इन्दु गोस्वामी जी बतौर मुख्य अतिथि एवं श्री देशराज शर्मा जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । मुख्यातिथि सुश्री इन्दु गौस्वामी जी ने समिति द्वारा खेलों के इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है । जहां खेल हमें अनुशासित जीवन जीना सिखाते है वही खेलों से छात्रों के अन्दर संघर्ष करने तथा हार व जीतने की भावना भी विकसित होती है । उन्होने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक और बौद्विक विकास होता है अतः हम सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल खेलना है । उन्होने सभी विजेता टीमों को
विद्या भारती उतर क्षेत्र के महामंत्री श्री देशराज शर्मा जी ने विद्या भारती के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विद्या भारती देश भर में 25 हजार औपचारिक व अनौपचारिक विद्यालय चला रही है जिसमें 1.5 लाख आचार्यो के संरक्षण में 35 लाख छात्र अध्यनरत है । श्री देशराज शर्मा जी ने कहा कि जब हम छात्र होते है तो हम जीवन भर सीखते है यह विधा हमें खेलों से आती है, हम जो खेल खेलते है उसमें हम प्रोफेशनल होने चाहिए, जिसमे इसी तरह के खेल होते है जिसका उदहारण विद्या भारती छात्रों ने प्रस्तुत किया । उन्होंने सभी
प्रान्त खेल संयोजक श्री युगल किशोर जी ने जानकारी देते हुए कहा कि इन खेलों में सात जिलों के 342 भैया-बहिनों एवं 30 निर्णायकों ने भाग । इस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल अण्डर-14 भैया में शिमला जिला प्रथम, कुल्लु जिला द्वितीय स्थान पर रहा तथा वॉलीबाल अण्डर-17 भैया में शिमला जिला प्रथम, कुल्लु जिला द्वितीय स्थान पर रहा । वॉलीबाल अण्डर-14 बहिन में शिमला जिला प्रथम, कुल्लु जिला द्वितीय स्थान तथा वॉलीबाल अण्डर-17 बहिन में कुल्लू जिला प्रथम, शिमला जिला द्वितीय स्थान पर रहा । ऐथेलेटिक्स में शिमला जिला को 44 स्वर्ण 22 रजत तथा 11 कांस्य पदक प्राप्त हुए, कुल्लू जिला को 22 स्वर्ण 16 रजत तथा 8 कांस्य पदक प्राप्त हुए तथा बिलासपुर जिला को 6 स्वर्ण 3 रजत तथा 5 कांस्य पदक प्राप्त हुए, सोलन जिला को 4 गोल्ड 2 सिल्वर तथा 6 रजत पदक प्राप्त हुए । कैरम अण्डर-14-17-19 भैया में शिमला जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । शतरंज अण्डर-14-17-19 भैया में शिमला ने प्रथम तथा कुल्लू जिला ने दुसरा स्थान प्राप्त किया । शतरंज अण्डर-14-17-19 बहिनों में शिमला ने प्रथम कुल्लू जिला ने दुसरा स्थान प्राप्त किया । राज्य स्तरीय खेलों में विजेता टीमें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेगी । स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई ।
इस अवसर पर विद्या भारती हिमाचल प्रान्त संगठन मंत्री श्री ज्ञान जी, हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन केस्टा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक रोहडू जिला के मा० जिला संघचालक श्री राकेश सोनी जी, हिमाचल शिक्षा समिति प्रान्त कार्यकरिणी सदस्य श्री रामेश्वर शर्मा जी, जिला समिति शिमला के अध्यक्ष श्री सैनराम चौहान, जिला मंत्री श्री ज्ञानीराम शर्मा जी, प्रान्त खेल संयोजक युगल किशोर जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहें । मुख्यातिथि द्वारा 32वें प्रान्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा की गई तथा ध्वजावतरण कर ध्वज प्रांतीय खेलकूद संयोजक श्री युगल किशोर जी को सौंपा । वन्दे मातरम् के साथ समारोह का समापन हुआ ।