बिलासपुर में मेधावी छात्रवृति पुरस्कार वितरण समारोह

सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय बिलासपुर में 21 नवम्बर को पांचवें मेधावी छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बतौर मुख्यातिथि वन मंत्री गोविंद ¨सह ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया को विद्या भारती नई दिशा दे रही है। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी भाग्यशाली हैं जो भविष्य के भारत की सुंदर परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। मुख्यातिथि ने मेरिट लिस्ट में प्रथम 10 स्थान और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने तथा अन्य स्कूली विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ स्थान पर रहे 121 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती व कबड्डी खेल के लिए मैट देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रचार-प्रसार संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र राजेंद्र ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। अच्छर ¨सह ठाकुर ने कहा कि मानसिक परिवर्तन के लिए शिक्षा की नितांत आवश्यक है। सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयों में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रेम लाल शर्मा ने संचालित किए जा रहे सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 42 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जिनमें छह स्कूलों के निजी कांप्लेक्स हैं। एक शिशु वाटिका, 15 प्राथमिक, आठ माध्यमिक, 15 उच्च व तीन वरिष्ठ पाठशालाओं में 398 आचार्य 4885 विद्यार्थियों को संस्कारित व गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।