तेंदुए से लड़कर अपने भाई की जान बचाने वाली हिमाचल की बहादुर बेटी शिल्पा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। अब शिल्पा 26 जनवरी को होने वाली परेड में भी शामिल हुई । वह गणतंत्र दिवस के लिए सजे वाहन में राजपथ पर देश के बहादुर बच्चों के साथ नजर आई ।बहादुर बेटी शिल्पा को इस बार वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया था। शिल्पा को यह पुरस्कार अपने भाई की जान बचाने के लिए दिया गया। शुक्रवार को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हाथों से शिल्पा ने पुरस्कार हासिल किया।