विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद कैरम सरस्वती विद्या हिम रश्मि परिसर शिमला में सफलता पूर्वक सम्पन ।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद कैरम सरस्वती विद्या हिम रश्मि परिसर शिमला में सफलता पूर्वक सम्पन ।

उत्तर क्षेत्र रहा ओवरऑल विजेता । 

समापन अवसर पर श्रीमती सुमन रावत जी पूर्व निदेशिका राज्य युवा सेवांए एवं खेल विभाग (पूर्व भारतीय एथलीट) अर्जुन अवार्ड़ी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों एवं उपस्थित अधिकारी वर्ग ने सभी विजेता खिलाड़ी भेया बहिनों को पुरस्कृत किया ।

माननीय यतीन्द्र कुमार शर्मा जी सह- संगठन मंत्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि “जीत के लिए प्रण और संकल्प की आवश्यकता होती है और इसे निश्चित करने के लिए हमें दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है”। विद्या भारती में छात्र भैया-बहनें के सर्वांगीण विकास हेतु संस्कार युक्त शिक्षा के साथ साथ हर वर्ष लाखों विद्यार्थी विभिन्न खेलों में भाग लेते हैं और हर वर्ष विद्या भारती का SGFI में प्रतिनिधित्व करते है । विद्या भारती को 2007 में SGFI में अस्थायी सदस्यता मिली थी, जो अच्छे प्रदर्शन व अनुशासन के आधार पर अगले वर्ष ही स्थाई कर दी गई थी। उस समय विद्या भारती का SGFI में ३३वां स्थान था जो कि अब 6वे स्थान पर पहुँच चुका है | विद्या भारती एक राज्य ईकाई के रूप मे SGFI मे भाग लेती है ।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में बाल वर्ग भैयाओं में दक्षिण क्षेत्र ने प्रथम, उत्तर पूर्वी क्षेत्र (बिहार) ने द्वितीय, उत्तर क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । किशोर वर्ग भैयाओं में दक्षिण क्षेत्र ने प्रथम, उत्तर क्षेत्र ने द्वितीय, मध्य क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तरुण वर्ग भैयाओं में उत्तर क्षेत्र ने प्रथम, मध्य क्षेत्र ने द्वितीय, दक्षिण क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बाल वर्ग बहिनों में उत्तर  क्षेत्र ने प्रथम, राजस्थान क्षेत्र ने द्वितीय, उत्तर पूर्वी क्षेत्र (बिहार) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । किशोर वर्ग बहिनों में उत्तर क्षेत्र ने प्रथम, दक्षिण क्षेत्र ने द्वितीय, राजस्थान क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तरुण वर्ग बहिनों में दक्षिण  क्षेत्र ने प्रथम, उत्तर पूर्वी क्षेत्र (बिहार) ने द्वितीय, उत्तर क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गीत प्रतियोगिता, वन्दना प्रतियोगिता तथा अनुशासन तीनों ट्रॉफीयों को उत्तर क्षेत्र ने अपने नाम किया । इस खेलकूद प्रतियोगिता में 8 क्षेत्रों के 170 प्रतिभागी भैया-बहिनों 36 संरक्षक आचार्य/दीदीयों तथा 8 निर्णायकों  ने भाग लिया ।

इस अवसर पर विद्या भारती राष्ट्रीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष एवं इस खेलकूद समारोह के पर्यवेक्षक रघुनाथ साहू जी, सह संयोजक खेलकूद विद्या भारती उत्तर क्षेत्र श्री रमेश बमोत्रा जी, संगठन मंत्री विद्या भारती हिमाचल प्रान्त श्री ज्ञान सिंह जी, महामंत्री हिमाचल शिक्षा समिति श्री दिला राम चौहान जी, प्रान्त कार्यकरिणी सदस्य श्री दलीप ठाकुर जी, श्री कुशल शर्मा जी एवं प्रान्त संयोजक खेलकूद श्री युगल किशोर जी की विशेष उपस्थिति रही ।  विद्यालय के भैया-बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।

महामंत्री हिमाचल शिक्षा समिति श्री दिला राम चौहान जी कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों तथा समारोह को सफल बनाने हेतु व्यवस्थाओं में लगे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा वन्दे मातरम् के साथ समारोह का समापन हुआ ।

#VidyaBharti

#vidyabharatihimachal

#SVMSchool