विद्या भारती हिमाचल के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के प्रचार प्रसार को लेकर शिमला, सोलन व किन्नौर जिला की दो दिवसीय सम्पन्न ।

विद्या भारती हिमाचल के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के प्रचार प्रसार को लेकर शिमला, सोलन व किन्नौर जिला की दो दिवसीय सम्पन्न ।

शिमला – समाज में मीडिया की बहुत अधिक भूमिका है । मीडिया जन संवाद का माध्यम है इसे ध्यान में रखकर संवाद करना चाहिए। ये विचार विद्या भारती उतरक्षेत्र के प्रचार प्रमुख श्री राजेन्द्र कुमार जी ने हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीस प्रचार कार्यशाला के समापन में कहे । उन्होंने विद्या भारती की गतिविधियों को किस प्रकार से विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए, इसकी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विद्यालयों की गतिविधियों को प्रसारित करने की दिशा में प्रचार विभाग को सक्रिय करने पर जोर दिया । इसके लिए जिला प्रचार प्रमुखों के साथ विद्यालय स्तर पर प्रचार प्रमुख तय करने का लक्ष्य तय किया गया । श्री राजेन्द्र कुमार जी ने कहा कि प्रचार माध्यमों के बदले स्वरूप एवं आधुनिक तकनीक से किस प्रकार लोगों से सीधे संपर्क में रहकर अपनी बात को सरल तरीके से समाज तक पहुंचाया जा सकता है, इसकी विशेष योजना प्रांत से लेकर विद्यालय स्तर पर तक बननी चाहिए ।

इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह केस्टा जी, प्रान्त संगठन मंत्री श्री ज्ञान सिंह जी, प्रांत प्रचार प्रमुख देवीसिंह वर्मा प्रांत संवाददाता संजय वर्मा सोशल मीडिया प्रमुख छयाल सिंह भी उपस्थित रहे।

विद्या भारती हिमाचल के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के प्रचार प्रसार को  लेकर शिमला सोलन व किन्नौर जिला की दो दिवसीय कार्यशाला सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर में सम्पन्न हुई । इस कार्यशाला में 3 जिलों से सरस्वती विद्या मन्दिरों के 26 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।