सरस्वती विद्यामन्दिर निहाल सैक्टर, बिलासपुर में चल रहे 30 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में मनाया गया वन महोत्सव।

सरस्वती विद्यामन्दिर निहाल सैक्टर, बिलासपुर में चल रहे 30 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में आज प्रातः वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें चन्दन, सोहंजना एवं पारिजात इत्यादि औषधीय पौधों का विद्यालय परिसर में रोपण किया गया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा० अशोक पाल जी अध्यक्ष विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, मा० सुरेंद्र अत्रि जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, श्री राजेन्द्र कुमार जी प्रचार प्रभारी विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, क्षेत्रीय पर्यावरण संयोजक ओम प्रकाश जी, मोहन केष्टा जी अध्यक्ष हिमाचल शिक्षा समिति, श्री भोगेश्वर शर्मा जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमाचल शिक्षा समिति, श्री ज्ञान सिंह जी संगठन मंत्री हिमाचल शिक्षा समिति, सुरेश चौधरी जी प्रबंधक सरस्वती विद्या मन्दिर रौड़ा, कमलेन्द्र कश्यप जी उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या मन्दिर निहाल, सोनिया डोगरा जी सदस्य उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या मन्दिर निहाल एवं कौशल्या कौंडल जी प्रधानाचार्या सरस्वती विद्या मन्दिर निहाल सहित प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित प्रशिक्षु आचार्य दीदीयों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यावरण संयोजक ओम प्रकाश जी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने और मानव जीवन को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए पौधों का विशेष योगदान है ।