सरस्वती विद्या मंदिर मनाली में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन। विद्या भारती की गतिविधियों को धार देगी प्रचार प्रमुखों की टीम। 

विद्या भारती हिमाचल शिक्षा समिति के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के प्रचार प्रसार को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर मनाली में हुआ, जिसमें विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख श्री राजेंद्र कुमार जी ने मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित होकर जिला प्रचार प्रमुख तथा संगणक प्रमुखों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि समाज में मीडिया की बहुत अधिक भूमिका है। कार्यशाला में उन्होंने विद्या भारती की गतिविधियों को किस प्रकार से विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए, इसकी पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम, ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से अपने विद्यालयों की गतिविधियों को प्रसारित करने की दिशा में प्रचार विभाग को सक्रिय करने पर जोर दिया। इसके लिए जिला प्रचार प्रमुखों के साथ साथ संकुल तथा विद्यालय स्तर पर प्रचार प्रमुख तय करने का लक्ष्य तय किया गया है। श्री राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रचार माध्यमों के बदले स्वरूप एवं आधुनिक तकनीक से किस प्रकार लोगों से सीधे संपर्क में रहकर अपनी बात को सरल तरीके से पहुंचाया जा सकता है, इसकी विशेष योजना प्रांत से लेकर विद्यालय स्तर पर बनानी चाहिए। विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री विजय नड्डा जी ने कहा कि सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया दोनों का अपना महत्व है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आप की प्रचार सामग्री को कितने लोग देख रहे है और लाईक शेयर कर रहे हैं, इसका आंकड़ा भी हमारे पास रहना चाहिए। विद्या भारती के प्रांत प्रचार प्रभारी सुखदेव शर्मा ने समाचार संकलन की जानकारी देते हुए कहा की कम से कम शब्दों में अधिक जानकारी किस प्रकार दें इसका ज्ञान हमें होना चाहिए। हिमाचल में प्रांत प्रचार प्रमुख देवीसिंह वर्मा ने कहा कि कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से जिला प्रचार प्रमुख एवं संगणक प्रमुख उपस्थित हुए।